लुधियाना: जगराओं में एन आरआई अमरजीत कौर की कोठी पर कब्जे का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैहरा ने आप की आरोपी विधायक सर्वजीत कौर माणू के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुलिस को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। कांग्रेसी विधायक खैहरा और उनके समर्थकों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उक्त समय सीमा में केस दर्ज नहीं करने पर लुधियाना- फिरोजपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
दरअसल, खैहरा और लक्खा सिधाना आरआई अमरजीत कौर के कोठी विवाद मामले में जगराओं पहुंचे थे। इस दौरान स्थानीय कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों ने आप विधायक सर्वजीत कौर के खिलाफ संघर्ष तेज किए जाने की चेतावनी दी। इस दौरान खैहरा ने कहा कि सीएम पंजाब भगवंत मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बड़ा तानाशाह हैं। कांग्रेसी विधायक खैहरा ने मान सरकार पर कटारूचक्क, गुरबाणी प्रसारण, दाढ़ी-केश के संबंध में कमेंट करने पर घेरते हुए कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की प्रवासी पंजाबियों की संपत्ति पर बुरी नजर है। साथ ही प्रवासी पंजाबियों को अपनी संपत्ति पर नजर रखने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अमरजीत कौर को भी कब्जे के 15 दिन बाद हुई परेशानी के बावजूद कोठी इस कारण मिल गई, क्योंकि प्रवासी पंजाबियों, राजनीतिज्ञों, किसान जत्थेबंदियों समेत अन्यों के अलावा प्रदेश वासियों द्वारा मोर्चा खोलाया गया। इस दौरान उनके साथ NRI अमरजीत कौर की बहू कुलदीप कौर धालीवाल समेत पूर्व विधायक जगतार सिंह जग्गा, ब्लॉक प्रधान नवदीप सिंह, हरप्रीत धालीवाल, काउंसलर कामरेड रविंद्र पाल राजू, काउंसलर अमन कपूर बॉबी समेत अन्य मौजूद रहे।
कांग्रेसी नेता खैहरा ने कहा कि जमीन माफिया द्वारा साजिशन कोठी पर कब्जे के मामले का खुलासा हो गया है तो ऐसे में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने में देरी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद खैहरा ने समर्थकों के साथ मार्च के दौरान नारेबाजी करते हुए SSP ऑफिस जाकर केस दर्ज करने के लिए अल्टीमेटम दिया है।
