जालंधर,वरुण/हर्षः थाना भार्गव कैंप के अंतगर्त आते गली नंबर 13 में व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। वहीं लाश बरामद होने के बाद परिजनों द्वारा भारी हंगामा किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि जिस जगह से व्यक्ति की लाश बरामद हुई है वहां पर लोग आकर नशा करते और बेचते है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा सरेआम नशे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। वहीं पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए है और मामले की जांच में जुट गए है।
लोगों का कहना है कि अब इलाके में सरेआम बिक रहे नशे को रोक लगाई जाए। हालांकि दूसरी ओर पुलिस अधिकारी का कहना है कि जहां से व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। वहीं पर स्थित उक्त मुर्गे की दुकान है लेकिन उसके पास नशा बिकने के आरोपों को खारिज कर रहे है। उनक कहना है कि वह यहां से रोज गुजरते है। नशा बिकने या करने का मामला कोई उनके सामने नहीं आया है।
