जालंधर, वरुण/हर्षः पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में हेरोइन सहित 2 को गिरफ्तार किया है। है। जिसमें सीआईए स्टाफ़ की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 60 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जबकि थाना फिल्लौर की पुलिस ने एक औरत को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान संदीप कुमार उर्फ़ मोनू निवासी तोवडी मुहल्ला के रूप में हुई है। सीआईए स्टाफ़ के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त व नाकेबंदी के दौरान जेल चौक के पास मौजूद थी। जहां उन्हें बस्ती अड्डा की तरफ से पैदल आता व्यक्ति देखकर घबराकर पीछे भागने लगा। जिसे रोकर जब उनकी टीम ने तलाशी ली तो उसके कब्जे से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए स्टाफ़ की टीम ने आरोपी के खिलाफ इनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
17 ग्राम हेरोइन के साथ एक औरत गिरफ़्तार

थाना फिल्लौर की पुलिस ने एक औरत को गिरफ़्तार कर उसके कब्जे से 17 ग्राम हेरोइन बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान के सदर नकोदर निवासी कोशलिया रूप में हुई है। थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम की टीम के एसआई धरमिंदर सिंह ने नाकाबंदी के दौरान आरोपित के कब्जे से 17 ग्राम हेरोइन बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ताकि पता लग सके कि नशा कहां से लाकर कहां से लेकर आई थी।