Loading...
- Advertisement -
HomeTech99% लोग नहीं कर पाते AC रिमोट का सही इस्तेमाल! हर बटन...

99% लोग नहीं कर पाते AC रिमोट का सही इस्तेमाल! हर बटन के पीछे छिपे है कई राज

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

टेकः 99% लोग AC के रिमोट का इस्तेमाल सिर्फ उसे ऑन या ऑफ करने के लिए ही करते हैं। जबकि रिमोट का हर एक बटन बड़े काम का है। आजकल के AC इतने आधुनिक हो गए हैं, कि उनके रिमोट कुछ ऐसे खास फीचर्स को एक्टिवेट कर सकते हैं। आज हम आपके AC रिमोट के बटनों के बारे में बताएंगे की जो आपकों काफी फायदा देंगे।

हर AC के रिमोट में Mode नाम का बटन होता है, हर एयर कंडीशनर में आमतौर पर Cool, Dry, Fan और Auto जैसे मोड होते हैं। सही मौसम में सही मोड का इस्तेमाल करके आप न सिर्फ अच्छी कूलिंग पा सकते हैं बल्कि बिजली भी बचा सकते हैं। गर्मियों में Cool Mode सबसे बेहतर रहता है, जबकि बरसात में Dry Mode नमी हटाने में मदद करता है। Auto मोड में AC खुद तापमान के हिसाब से मोड बदलता है। Cool Mode और Auto Mode में ज्यादा बिजली खर्च हो सकती है।

99% लोग AC के रिमोट का सही इस्तेमाल नहीं करते। दरअसल आपके कमरे की ठंडक का बढ़ना या घटना आपके एयर कंडीशनर के रिमोट में मौजूद Fan बटन पर निर्भर करता है। अगर आप तुरंत ठंडा महसूस करना चाहते हैं, तो High Fan Speed चुनें। यानी कि अगर आपके AC में फैन की सबसे हाई स्पीड 3 है, तो उसे 3 पर ही सेट कर दें। जब कमरे का तापमान संतुलित हो जाए, तो उसे फैन को धीरे कर दें। इससे आप बिजली की बचत भी कर पाएंगे।

लोग गर्मी लगने पर AC को 22°C या 23°C पर सेट कर देते हैं। कई लोग तो अपने एयर कंडीशनर को 16°C पर भी सेट कर देते हैं। जबकि AC को कम तापमान पर चलाने की जगह 25°C-26°C पर चलाना चाहिए। इससे न सिर्फ बिजली की बचत होगी बल्कि AC पर भी कम जोर पड़ेगा। इससे आपको लंबे समय तक अच्छी कूलिंग मिलेगी।

आपके AC के रिमोट पर मौजूद Timer और Sleep Mode सबसे ज्यादा काम के बटन हैं। यह न सिर्फ आपके पैसे बचाते हैं बल्कि आपको गहरी नींद दिलाने में भी मदद करते हैं। टाइमर बटन की मदद से आप तय कर सकते हैं कि कब AC को खुद ब खुद बंद हो जाना चाहिए। इसका इस्तेमाल करके आप नींद में चले जाने के बाद AC को ऑटोमैटिकली बंद करके बिजली खर्च होने से बचा सकते हैं। वहीं स्लीप मोड बटन भी एक तरह का टाइमर ही है लेकिन यह एक स्मार्ट टाइमर है। अगर आप 24 डिग्री पर AC चला कर 4 घंटे का स्लीप मोड लगाकर सो जाते हैं, तो इस मोड की वजह से हर एक घंटे बाद AC का एक डिग्री तापमान बढ़ता जाएगा। इससे बिजली भी बचती है और रूम के ज्यादा ठंडा हो जाने से नींद भी नहीं टूटती।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page