रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बर्फबारी में भी 7 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। मिली जानकारी के अनुसार खूबसूरत केदारघाटी में स्थित रुद्रप्रयाग के त्रियुगीनारायण मंदिर में एक साथ यह 7 शादियां संपन्न हुईं। बर्फबारी के बीच वर-वधुओं ने 7 फेरे लेकर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की। विवाह बंधन में बंधने वाले जोड़े इस स्थान पर सात फेरे लेने का अपनी विशलिस्ट में शामिल कर रहे हैं। भगवान शिव पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में बीते दिन भारी बर्फबारी के बीच सात जोड़े शादी के बंधन में बंधे। वहीं चमोली जिले के जंगलचट्टी गांव में बर्फबारी के बीच शादी की रस्में निभाई गईं।
बर्फबारी के बीच शादी के बंधन में बंधे 7 जोड़े, pic.twitter.com/fHtlq8UOoe
— Encounter India (@Encounter_India) January 24, 2026
भारी बर्फबारी के बीच नव जोड़े भी काफी खुश नजर आए। शादी के बीच हो रही बर्फबारी लोगों के यादगार बन गई। जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। शादी समारोह में बर्फबारी ने लोगों की खुशियां दोगुनी कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिवर्ष यहां विवाह कराने वाले नवयुगलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी नवयुगल भगवान शिव-पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण पहुंच रहे हैं। ये स्थल तेजी से वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है. इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जनपद का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बधानीताल भी बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है।
स्थानीय निवासी दिवाकर गौरोला ने बताया कि त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह के लिए पूरे वर्ष बुकिंग आती रहती है। नवयुगलों की सुविधा के लिए स्थानीय लोग हरसंभव सहयोग करते हैं। क्षेत्र में होटल, लॉज और रेस्टोरेंट की पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, जिससे यहां आने वाले नवयुगल और उनके परिजन स्वयं को सहज और आनंदित महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि आज त्रियुगीनारायण मंदिर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी विख्यात हो रहा है। धार्मिक आस्था, प्राकृतिक सौंदर्य और पारंपरिक विवाह संस्कारों का अद्भुत संगम त्रियुगीनारायण को नवयुगलों के लिए विशेष बनाता है।
बता दें कि रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित भगवान शिव-पार्वती विवाह स्थल के नाम से प्रसिद्ध त्रियुगीनारायण धाम में बड़ी तादाद में देश-विदेश से लोग शादी के लिए पहुंच रहे हैं। त्रियुगीनारायण धाम वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। उत्तराखंड में बीते दिन तमाम पर्वतीय जिलों में जमकर बर्फबारी हुई। जहां बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला. बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठाया, वहीं दूसरी ओर बर्फबारी के बाद स्थानीय होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं।