फगवाड़ा: पिछले कुछ दिनों से शहर में संदिग्ध अवस्था में अज्ञात लोग घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इसके कारण कॉलोनी मेें रहने वाले लोगों में अब डर और दहशत का माहौल बन चुका है। देर रात दशमेश नगर की एक कोठी में कुछ लोग बेडरुम की खिड़की में लगी हुई ग्रिल तोड़कर घुस गए और घर में सो रहे लोगों को उनके बारे में पता नहीं चला। गनीमत यह रही कि रात में 2:00 बजे के पास आंख खुलने के बाद भी उन्होंने अपने बेडरुम में दरवाजा नहीं खोला। यदि वह दरवाजा खोलकर बेडरुम से बाहर आते घर में घुसे हुए चोर उन पर हमला कर उन्हें नुकसान पहुंचा सकते थे।
घर के मालिक ने कही यह बात
लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रधान संबोध सोबती ने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि चोरों ने उनके एक बेडरुम में घुसकर चोरी की नीयत से पूरी अलमारी में से कपड़े निकाल कर बाहर फेंक दिया। उनके बेडरुम का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण वह जानी नुकसान से बच गए। यदि उसे समय वह दरवाजा खोलकर बाहर आ जाते तो चोरों द्वारा उन पर हमला कर उन्हें ज्ञानी नुकसान पहुंचाया जा सकता था। सुबह उनके द्वारा सारे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को भी सूचना दे दी गई।
उन्होंने कहा कि रात को 6 व्यक्ति हमारी गली में आए। 1:54 से लेकर 2:56 तक की हमारे पास रिकॉर्डिंग भी है और यह गली में ही रहे। उन व्यक्तियों ने डाले और वह बेडरुम की ग्रील तोड़कर अंदर आए। बेडरुम की उन्होंने अलमारी देखे। जब वह बाथरुम के उठे और पानी पीने लगे तो आवाज हुई उन्होंने लाइट देख ली और वह भाग गए। घर के मालिक ने कहा कि हमारे लिए यह बहुत ही डरावना है पर मैं अभी सुरक्षित हूं। उन्होंने कहा कि नुकसान नहीं हुआ और हमने अपनी इलेक्ट्रोनिक चीजें बेडरुम में रखी थी। इससे पहले 9 जुलाई को भी वही व्यक्ति आए और रेकी करके गए। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी और वह मौके पर आ गए। पहले भी उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी।