गुरदासपुरः एसएसपी गुरदासपुर आदित्य के निर्देशों पर नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के तहत जिला गुरदासपुर पुलिस लगातार नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत दीनानगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और 250 ग्राम हेरोइन सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी राजिंदर मिन्हास ने बताया कि एसएसपी गुरदासपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार गुरदासपुर पुलिस लगातार नशे और अपराध पर नकेल कस रही है, जिसके तहत बरियार चौकी पुलिस ने बरियार बाईपास चौक में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 2 जोड़े पति-पत्नी हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगर, सुदाम, रजिया और चौथी जीलो नामक महिला, फतेहगढ़ चूड़ियां निवासी दंपती और अमृतसर जिले के पंडोरी निवासी दंपती के रूप में हुई है।
इनसे 260 ग्राम हेरोइन, 1000 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई है, जिनके खिलाफ एनडीपी एक्ट के तहत थाना दीना नगर में मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें माननीय अदालत ने पुलिस हिरासत में भेज दिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है, क्योंकि यह जोड़े बनाकर काम करते थे और खुद को पति-पत्नी बताते थे। इन्हें लगता था कि जोड़े बनाकर जाने से पुलिस पूछताछ नहीं करेगी और यह शांति से गुजर जाएंगे, लेकिन गुरदासपुर पुलिस अब नशा बेचने वालों को नहीं बख्शेगी।
वहीं कुछ दिन पहले पुराना शाला थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके तहत दो औजला निवासी अशोक को गिरफ्तार किया गया था, जिससे .32 बोर की एक पिस्तौल और 2 रॉड बरामद हुई हैं। पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी बहरामपुर निवासी अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से .32 बोर की एक पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों का रिमांड भी लिया गया है, पूछताछ जारी है, उम्मीद है कि इससे भी कोई बड़ा खुलासा होगा।