चंडीगढ़: पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और न्यायाधीशों ने तत्काल प्रभाव से पंजाब के 52 न्यायाधीशों के तबादलों और नियुक्तियों का आदेश जारी किए है। इस सूची मे पंजाब के लगभग सभी जिलों मे जजों के तबादले और नियुक्तियां की गई है। निचे दी गई लिस्ट मे सभी जजो के तबादलों की जानकारी मौजूद है।






