फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने बुझाई आग
ऊना/ सुशील पंडित: ऊना के निकटवर्ती गांव नंगड़ा व पेखुबेला में गुरुवार दोपहर बाद करीब 50 कनाल खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई । अचानक आग हवा के झोंके के साथ ही चारों ओर फैल गई । जिसमें पीड़ितों की कमाई की फसल जल कर राख हो गई है । खेतों से उठी लपटों को देखकर लोग आग बुझाने के लिए दौड़े ।
लेकिन आग की प्रचंड लपटों के आगे बेबस हो गए । आग की सूचना फायर ब्रिगेड ऊना को दी गई । त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर ब्रिगेड की दो टीमों ने मौका पर पहुंचकर खेतों में फसल को लगी आग को बुझाया ओर साथ लगते गेहूं के खेतों व रिहायशी मकानों को सुरक्षित बचा लिया ।
पीड़ितों में रामपाल की 20 कनाल , उषा देवी की 11 कनाल , रवि चंद की 9 कनाल व राकेश कुमार व राजेश कुमार की 10 कनाल गेहूं की फसल व डीजल इंजन भी जल गया है । करीब 3 लाख का नुकसान हुआ बताया जा रहा है ।अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि फायर ब्रिगेड टीमों ने गेहूं की फसलों में लगी आग को बुझा लिया गया । उधर पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।