उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर स्थित गौतम विहार कॉलोनी में घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे पर 3 आवारा कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चे की पहचान गौरांश के रूप में हुई है। घटना के दौरान पास में मौजूद मां ने तुरंत बच्चे को छुड़ाया। हालांकि, कुत्तों के हमले में बच्चा घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
घर के बाहर खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्तों ने किया ह-मला
NEWS:https://t.co/G0Z0P2wwOP #BreakingNews #ViralVideo #StrayDogsAttack #ChildSafety #PunjabNews #GroundReport pic.twitter.com/fZSY12TtZK— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2025
गौतम विहार कॉलोनी में 5 वर्षीय बच्चे गौरांश को तीन कुत्ते झपट पड़े और उसे नीचे गिराकर नोचना शुरू कर दिया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर उसकी मां दौड़ी और कुत्तों को भगाकर उसे बचाया। कुत्तों के हमले के दौरान गौरांश को मामूली चोट आई है। बच्चे पर कुत्तों के हमला का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें घर के बाहर 5 साल का गौरांश खेलता हुआ नजर आ रहा है।
इसी दौरान तीन कुत्ते दौड़ते हुए आए और उस पर हमला बोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में एक कुत्ता बच्चे को जमीन पर पटकता और घसीटते हुए दिखाई दे रहा है। घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर चिंता व्यक्त की है। दो महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना में उदयपुर की फतहपुर क्षेत्र में एक आवासीय कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने आठ साल के बच्चे पर हमला किया था।