जयपुरः राजस्थान के जयपुर ग्रामीण इलाके में स्थित जमवारामगढ़ क्षेत्र में आज तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं। यह हादसा दौसा-मनोहरपुर नेशनल हाईवे.148 पर रायसर थाना क्षेत्र के भटकाबांस गांव के पास हुआ, जहां एक सवारी गाड़ी और कैंटर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय सवारी गाड़ी में बैठे अधिकतर लोग सो रहे थे।
टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रैक्स पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें बैठे यात्री बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही रायसर थाना पुलिस को सूचित किया गया, जो त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को इलाज के लिए चंदवाजी स्थित निम्स अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर मार्ग को फिर से सुचारु किया। हादसे से इलाके में शोक की लहर फैल गई है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है और मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ हो सकता है।