चितौड़गढ़ः क्लिनिक संचालक से पत्नी से फिरौती मांगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। गंगरार थाना पुलिस ने एक कार्रवाई करते 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। किडनैप हुआ व्यक्ति पूरी तरह सुरक्षित है। आरोपियों ने क्लिनिक संचालक को अगवा कर पत्नी से 5 लाख मांगे थे। पुलिस अधिकारी सुधीर जोशी ने बताया कि 22 अप्रैल को चंदेरिया निवासी मीता मंडल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि पति राकेश मंडल, जो बोरदा गांव में क्लिनिक चलाते हैं, 21 अप्रैल की रात से लापता हैं। रात करीब 1 बजे राकेश के मोबाइल से मीता को एक वॉइस कॉल आया, जिसमें बताया गया कि एक मरीज को गलत इंजेक्शन लगने से मौत हो गई है और अब उन्हें पांच लाख रुपए देने होंगे। कॉल बार-बार आ रही थी और पैसे नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी जा रही थी।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में किडनैप राकेश को सुरक्षित बरामद किया और मेडिकल जांच में उनके साथ मारपीट की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने पांच बदमाशों बोरदा निवासी मुकेश गुर्जर (23), रिठोला निवासी रोहित ओढ़ (20), मीणों का कंथारिया निवासी भावेश बारेठ (20), कचूमरा निवासी अर्जुन गिरी भारती (25), बनाकियां कलां निवासी भैरूसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि रात के समय सुनसान जगह पर बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार से राकेश को रोककर उठा लिया गया। उसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई, मारपीट की गई और फोन पर उसकी पत्नी से फिरौती मांगी गई। पैसे नहीं देने पर राकेश की बाइक और मोबाइल लेकर उसे सुनसान जगह पर फेंक दिया गया।