नंदीयालः आंध्र प्रदेश के नंदीयाल जिले में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 40 पर कार और निजी बस में टक्कर हो गई। हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए। इस हादसे में बस और कार के परखच्चे उड़ गए। लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया।
मामले की जानकारी देते हुए अल्लागड्डा के डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया, कि इस घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य को नंदीयाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि देर रात उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार नंदयाल की ओर जा रही थी।
इस दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रही निजी बस से टकरा गई। वहीं बस अरुणाचलम की ओर जा रही थी। डीएसपी ने बताया कि निजी बस के सभी यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना कर दिया गया। बस में सवार यात्रियों में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
