देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली में देर रात बादल फट गया। बादल फटने से थराली बाजार, कोटदीप, तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। इसके अलावा चेपड़ों और सागवाड़ा के अलावा कई इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ और आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी रवाना हो गई है। तहसील थराली परिसर में काफी मलबा आ गया है। यह मलबा घरों में भी आ गया है। तहसील परिसर में कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ :- ਹੁਣ ਉੱਤਰਾਖੰਡ ਦੇ ਚਮੋਲੀ ਵਿੱਚ ਫਟਿਆ ਬੱਦਲ, ਭਾਰੀ ਤਬਾਹੀ ਤੇ ਲਾਪਤਾ ਲੋਕ
सगवाड़ा गावं में 20 वर्षीय लड़की सहित 3 लोगों के मलबे में दबने की सूचना है। वहीं, आज तीनों विकासखंडों थराली, देवाल और नारायणबगड़ के सभी स्कूलों में भारी बारिश को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया है। थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा बंद हो गया है। थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है। एसडीआरएफ गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हुई है। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस पर अफसोस जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धामी ने लिखा है, जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहा हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं। पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं तीव्र बारिश के दौर भी हो रहे हैं। वहीं तेज धूप निकलने पर उमसभरी गर्मी भी परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर बारिश के अति तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर भी हो सकते हैं तो वहीं पर्वतीय जनपदों और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट है।