जबलपुरः नागपुर-मंडला नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की टक्कर हो गई। हादस में पिकअप में बैठे 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य युवक घायल हो गए। जिन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पिकअप में फंसे शवों को गैस कटर के जरिए गाड़ी काटकर निकाला गया। 2 मृतकों की पहचान बैतूल जिले के शाहपुर के रहने वाले दीपक गोस्वामी और प्रताप के रूप में हुई है। वहीं तीसरा युवक अरविंद पटेल सिवनी जिले के छावला गांव का रहने वाला था।
ट्रक मंडला से नागपुर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गौर चौकी के पास पहुंचा, सामने से आ रही मिनी ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा और गौर चौकी पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर से टकराकर रुक गया। इससे वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।