पुरीः ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान रविवार सुबह 4 बजे के करीब बड़ा हादसा हो गया। जानकारी अनुसार गुंडिचा मंदिर के सामने भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ के पास भीड़ में भगदड़ मच गई। इस दौरान 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
हादसा तब हुआ, जब रथों के दर्शन के लिए भारी भीड़ जुट गई थी। इसी दौरान भगदड़ के दौरान गिरने से लोग कुचल गए। हादसे में बसंती साहू (36), प्रेमकांति महांति (78) और प्रभाती दास की मौत हुई है। भगवान बलभद्र और सुभद्रा के रथ पहले ही श्रध्दाबली (समाप्ति स्थल) पहुंच चुके थे। बाद में भगवान जगन्नाथ का रथ अपनी मौसी के यहां गुंडिचा मंदिर पहुंचा।