मऊगंजः अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, मऊगंज थाना अंतर्गत बेलहाई गांव निवासी पटेल परिवार बोलेरो में सवार होकर देर रात अयोध्या के लिए निकला था। इस दौरान तेज रफ्तार बोलेरो एक ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकरा गया। ट्रैक्टर की ट्रॉली में लाइट नहीं थी और हल्का कोहरा भी था, जिसके कारण चालक को ट्रॉली दिखाई नहीं दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, जिससे चीख-पुकार मच गई।
हादसे में बोलेरो ड्राइवर राम यश मिश्रा (50) निवासी जोगिनिहाई, जिला रीवा के साथ अंकिता पटेल (25) और मीराबाई पटेल (50) दोनों निवासी बेलहाई, थाना मऊगंज की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान चित्रसेन पटेल, दीपक पटेल, आशीष पटेल, तनुजा पटेल, चंद्रकाली पटेल, कुसुंमवती पटेल, शशी पटेल और एक पांच वर्षीय बच्चा शिवांश पटेल के रूप में हुई है। ये सभी बेलहाई, थाना मऊगंज के निवासी हैं।