ऊना/सुशील पंडित: राजकीय महाविद्यालय ऊना द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय पुरुष एवं महिला हॉकी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन इंदिरा स्टेडियम, ऊना में 7 से 9 दिसंबर 2025 तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर से पुरुष वर्ग की 7 एवं महिला वर्ग की 7 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस चैंपियनशिप का शुभारंभ 7 दिसंबर को मुख्य अतिथि डॉ. राज कुमार, प्राचार्य, लाला जगत नारायण राजकीय कन्या महाविद्यालय, कोटला खुर्द द्वारा किया गया था। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि एक सच्चा खिलाड़ी सदैव जीत की कल्पना के साथ अनुशासन और निरंतर अभ्यास को अपना मार्गदर्शक बनाता है।

उप-प्राचार्य प्रो. पुनीत (राजकीय महाविद्यालय ऊना) ने भी खिलाड़ियों को खेल भावना का महत्व समझाते हुए कहा कि खेल में हार नहीं होती, हर पराजय अगली जीत की ओर बढ़ने का अवसर देती है।
इस प्रतियोगिता में एचपीयू पर्यवेक्षक डॉ. भारती, प्रदीप जलिया, पुलकित शर्मा, पियूष शर्मा एवं आशीष सेन (टीम हॉकी कोच) विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही सेवानिवृत्त कोच प्रमिला, सुनील कुमार एवं चंदर शेखर ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
महिला वर्ग के मुकाबले:
महिला वर्ग में राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर ने राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर को 2–1 से पराजित किया, वहीं मेज़बान राजकीय महाविद्यालय ऊना ने राजकीय महाविद्यालय सुजानपुर को एकतरफा मुकाबले में 8–0 से बड़ी जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग के मुकाबले एवं फाइनल परिणाम:
पुरुष वर्ग में राजकीय महाविद्यालय सुन्नी ने राजकीय महाविद्यालय सोलन को 1–0 से हराया। इसके उपरांत खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं ने राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर को 2–1 से पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच अत्यंत रोचक रहा और दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
पूरी चैंपियनशिप का आयोजन राजकीय महाविद्यालय ऊना द्वारा अत्यंत सुव्यवस्थित एवं सफल ढंग से किया गया। आयोजन समिति की सराहना करते हुए सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।