शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी चुराने के मामले में 3 गिरफ्तार

शोरूम से 25 करोड़ की ज्वेलरी चुराने के मामले में 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के भोगल में ज्वेलरी शोरूम में हुई करोड़ों की चोरी मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। छत्तीसगढ़ से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन बदमाशों से अब तक 12.50 लाख रुपये कैश के साथ 18 किलो सोना बरामद हुआ है। बता दें कि 26 सितंबर को दिल्ली के जंगपुरा में भोगल इलाके में एक ज्वेलर्स शोरूम से 25 करोड़ की चोरी हुई थी। यह शोरूम उमराव सिंह और संजीव जैन का है। चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था। चोर छत काटकर शोरूम में घुसे थे।

इतनी बड़ी चोरी शायद ही दिल्ली में कभी हुई हो। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। अब तीन आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। भोगल ज्वेलरी दुकान में चोरी मामले में बिलासपुर के SP संतोष सिंह ने कहा कि दुर्ग में रात को रेड की कार्रवाई की गई जिसमें लोकेश नामक चोर को पकड़ा गया, कल उसके एक साथी को पकड़ा गया जिसके पास से 23 लाख का सामान, ज्वेलेरी और कैश मिला था लेकिन वह भाग गया था। बाद में उसके घर से 12.5 लाख कैश मिला।

दिल्ली में एक बड़ी चोरी हुई थी, उस चोरी का भी लगभग 18.5 किलो सोना और डायमंड ज्वेलेरी मिला है। इनका अंतर्राज्यीय गिरोह हो सकता है। वहीं दुकान के मालिक संजीव जैन ने कहा ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमने रविवार को दुकान बंद की थी और जब हमने सोमवार को छुट्टी के बाद मंगलवार को इसे खोला, तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था। हमें लगता है चोरों ने सब कुछ लूट लिया है। लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे। वे छत से दाखिल हुए थे। सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। जांच चल रही है।