नई दिल्लीः 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से एनआईए की 7 सदस्यीय टीम लेकर दिल्ली आ गई है। तहब्बुर राणा को एयरपोर्ट से भारी सुरक्षा के बीच बुलेटप्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा की कई लेयर्स मौजूद रही। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो का सुरक्षा घेरा तहव्वुर के आसपास रहा। दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट किया।
SWAT कमांडो की टीम एयरपोर्ट मौजूद रही। जहां जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने दिल्ली में प्लेन के लैंड होते ही आतंकी तहव्वुर राणा को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे मेडिकल कराने के लिए ले जाया जा रहा है। यहां से राणा को सीधे एनआईए कोर्ट ले जाया जाएगा। राणा को अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वाले वार्ड में रखा जा सकता है।
तहव्वुर राणा को भारत लाए जाने पर 26/11 मुंबई आतंकी हमले की पीड़िता सुनीता ने कहा कि आतंकी हमले में मेरे पति की मौत हो गई थी। हमले के समय हम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर थे। गोलियों की आवाज सुनकर, पहले तो हमें लगा कि यह पटाखों की आवाज है। जब हमने भागने की कोशिश की, तो मेरे पति के सिर में गोली लग गई। मैं खुद को बचाने के लिए अपने बच्चों के साथ भागी। हमले में मुझे भी गोली लगी थी।