देवघरः जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है। यह घटना बीती देर रात पड़रिया गांव में हुई। गुरुवार सुबह सड़क किनारे युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। वहीं जांच के बाद मृतक की पहचान चपरिया गांव निवासी रोहित यादव के रूप में हुई। जसीडीह थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बीती रात एक महिला समेत 3 लोगों ने रोहित को किसी काम के बहाने घर से बाहर बुलाया था, जिसके बाद वह वापिस नहीं लौटा। परिजनों ने उन्हीं तीनों पर हत्या का शक जताया है। जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। परिजनों द्वारा बताए गए तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह स्पष्ट हो पाएगी और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।