बठिंडाः जिले के मॉडल टाउन फेस-1 स्थित एक कोठी में बीती रात बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोर घर में घुसकर करीब 22 तोले सोना और 50,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
घटना संबंधी जानकारी देते हुए कोठी मालिक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके घर में रिपेयर का काम चल रहा है। देर रात लगभग 2 बजे जब उनकी माता अचानक नींद से जागी तो उन्होंने देखा कि घर की लाइटें जल रही थीं। जब उन्होंने जाकर जांच की तो पाया कि घर से 22 तोले सोना और 50 हजार रुपए गायब थे। सुनील कुमार का कहना है कि एक दिन पहले घर में कबाड़ बेचने के लिए कुछ कबाड़ियों को बुलाया गया था, जो 5 नौजवान थे।
परिवार को शक है कि चोरी में उन्हीं में से किसी का हाथ हो सकता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।