350 किलोमीटर का सफर कर 15 जुलाई को करेंगे रुद्राआभिषेक
ऊना/सुशील पंडित :ऊना के शिव भक्त कांबड़िये हरिद्वार से पवित्र जल लेकर 350 किलोमीटर की पैदल यात्रा पर निकले हुए है। धार्मिक यात्रा हरिद्वार से 3 जुलाई से शुरू हुई है। भक्तो की यह चौथी पैदल यात्रा है।इस पैदल यात्रा में ऊना जिला के गाँव धमान्धारी, खड्ड व रेंसरी के 21 काबड़िये बलदेव सिंह, नेत्र सिंह, रणजीत सिंह, बलजीत सिंह, अंकुश, अभिषेक, शिव कुमार , काका,मनोहर , नीरज, मंजीत, बबलू, मुनीश , कृष्ण, प्रशांत सुमित, राहुल, सतिंदर, विक्की संजीव, कर्ण शामिल है। सभी श्रदालू 350 किलोमीटर का सफर कर रहें है। काबडियो का जगह जगह स्वागत हो रहा। रास्ते में शिव भक्तों ने लंगर की भी व्यवस्था की हुई है। हर हर महादेव ,भोले शंकर तेरी महिमा अपरंपार का गुणगांन करते भक्त ऊना जिला के धमान्धरी गांव में 15 जुलाई को भोले बाबा के प्राचीनशिवलिंग में जल अभिषेक करेंगे । व विशाल भंडारे का अयोजन भी होगा । सावन माह में भोले शंकर के भजनों पर हर कोई भक्त नाच गाकर यात्रा के पड़ाव को और आगे बढ़ा रहा है। धमांधरी गांव के शिव भक्त – शिव कुमार ने बताया कि 3 जुलाई को हरिद्वार से पवित्र जल लिया गया है। इस जल से शिव मंदिर धमांधरी में रुद्राभिषेक होगा। व शिव महिमा का गुणगान किया जाएगा।