गुरदासपुरः जिले के विधानसभा क्षेत्र दीनानगर के अंतर्गत आने वाले बेहरामपुर थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवकों को हेरोइन, ड्रग मनी और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी देते हुए डीएसपी रजिंदर मिहनास ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में 2 युवक नशीले पदार्थों की तस्करी करते हैं। सूचना के आधार पर एएसआई रमण कुमार के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने आहलूवाल टी-पॉइंट पर नाका लगाकर संदिग्धों की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान करण उर्फ कन्नू पुत्र काला सिंह, निवासी अगवान हाल निवासी गोखुवाल कॉलोनी, बटाला के पास से 254 ग्राम हेरोइन और 2200 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। वहीं, उसके साथी समदीप उर्फ सैम पुत्र काला सिंह की तलाशी लेने पर उससे 32 बोर का एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ थाना कलानौर में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।