सड़क को बंद कर रूट को किया Divert
गुरुग्राम: शहर के आरडी सिटी के पास गैस पाइपलाइन में भीषण आग लग गई। आग की लपटों से आसमान में धुंए का काला गुब्बार छा गया। सूचना पर दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना में 2 गाड़ियां जलकर खाक हो गई। आग की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया था।
Gas Pipeline में भीषण आग लगने से 2 गाड़ियां जलकर राख, देखें वीडियोhttps://t.co/EzSC1qufn0#AamirKhan #AnanyaPanday #JiyaShankar #KesariChapter2Review pic.twitter.com/JokdgAMtbG
— Encounter India (@Encounter_India) April 17, 2025
आग की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने सबसे पहले मौके से स्थानीय लोगों को हटाया और सुरक्षित जगह पहुंचाया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि टीम को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच के बाद ही आग के कारणों का पता चल पाएगा।
शुरुआती जांच में ये सामने आया कि है कि गैस पाइपलाइन में लीकेज हुआ था, जिस वजह से आग ने विकराल रूप धारण किय। इसके बाद सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आरडी सिटी से वजीराबाद जाने वाली सड़क को भी बंद कर रूट को डायवर्ट किया गया।