मोगा: पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए सरकार और पुलिस द्वारा चलाई जा रही युद्ध नशे विरुद्ध मुहिम के तहत लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई देखने को मिल रही है। इसी मुहीम के तहत मोगा पुलिस ने दो तस्करों को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करनदीप सिंह ओर गुरदीप सिंह दोनों वासी जिला तरनतारन के रूप में हुई है।
इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक मोटरसाइकल पर सवार दो युवकों को परवाना नगर में रोका। इस दौरान टीम को शक होने पर उक्त आरोपियों की तलाशी ली गई। पुलिस को दोनों से 250 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर मोटरसाइकल नम्बर पीबी 46 ए एल 7496 भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है। ताकि आरोपियों के बैकवर्ड ओर फॉर्फोर्ड रिकॉर्ड को चेक किया जाएगा।