फाजिल्का: जिला पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरमीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी पंज ग्रीन, थाना अजनाला और सुरजीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी हरसा चीना, थाना राजासांसी जिला श्री आनंदपुर साहिब के रूप में हुई है।
इस मामले मे जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार सीआईए की अगुवाई में एएसआई स्वर्ण सिंह द्वारा गश्त के दौरान उक्त नशा तस्करों को पकड़कर उनके कब्जे से 1 किलोग्राम 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। दरअसल , नहर से लिंक रोड चक्क सुक्कर और पुलिस की टीम जा रही थी। इस दौरान जब पुलिस पार्टी फाजिलका-फिरोज़पुर रोड से 1 किलोमीटर नहर के साथ पहुंची तो सामने से एक काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी नंबर DL-04CR-8747 में किसी नशीली वस्तु होने का शक हुआ।
जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी को रोककर हेरोइन बरामद कर ड्राइवर गुरमीत सिंह व सुरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को कंडक्टर सीट के नीचे काले रंग का लिफाफा मिला, जिसे चेक करने पर कपड़े के पैकेट में से 1 किलो 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 72 दिनांक 14-06-2025 अपराध 21(सी), 29 एन.डी.पी.एस एक्ट थाना सदर जालालाबाद दर्ज रजिस्टर कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।