फिरोजपुरः पुलिस ने चोरों के एक गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया जिनसे 25 मोटरसाइकिल और एक्टिवा बरामद की गईं हैं। ये लोग पंजाब के अलग-अलग जिलों से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। ये लोग चोरी की मोटरसाइकिलों को गुरुहरसहाय कस्बे के एक खाली गोदाम में रखते थे। एक चोर की गिरफ्तारी के बाद पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। चोरों से महंगी बुलेट मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं हैं। बरामद चोरी की मोटरसाइकिलें बठिंडा, मानसा, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में पंजीकृत हैं।
जानकारी देते हुए एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि गुरुहरसहाय की पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया था। जब उससे कड़ी पूछताछ की गई, तो उसने बड़े खुलासे करते हुए बताया कि वह एक पूरा गिरोह चलाता है और पंजाब के अलग-अलग जिलों से मोटरसाइकिलें और एक्टिवा चुराकर नकली दस्तावेज तैयार करके उन्हें बेच देता है। आरोपियों की पहचान संदीप सिंह और अवतार सिंह उर्फ तारी के रूप में हुई है। आरोपी अवतार सिंह उर्फ तारी पुत्र मलकीत सिंह वासी नूरपुर चट्ठा, जालंधर हाल निवासी कुतुबगढ़ भाटे, गुरुहरसहाय पर पहले भी 19 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बंद गोदाम में छिपाई गई 25 मोटरसाइकिलें, एक्टिवा और बुलेट मोटरसाइकिलें बरामद कीं। उन्होंने बताया कि ये चोरियां उन्होंने फाजिल्का, बठिंडा, मानसा और फिरोजपुर जिलों में की हैं और चोर गिरोह के अन्य सदस्य अलग-अलग जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं और चोरी के वाहनों को इस बंद पड़े खाली गोदाम में लाया जाता है और उसके बाद उनके फर्जी दस्तावेज तैयार करके उन्हें मोडिफाई करके बेच दिए जाते हैं।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस संबंधित जिलों की पुलिस से संपर्क कर रही है और पता लगा रही है कि बरामद मोटरसाइकिल-एक्टिवा के संबंध में विभिन्न जिलों में कितने मामले दर्ज हैं ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और उनके वाहनों को भी कानूनी तौर पर उनके मालिकों को वापस किया जा सके।