सीवानः बिहार में सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शौचालय की टंकी में जहरीली गैस के कारण दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा एक अन्य बेहोश हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगवा गांव निवासी मुखिया शर्मा के मकान में शौचालय की टंकी में सेंट्रिंग खोलने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई तथा एक अन्य बेहोश हो गया।
दोनों मृतक जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे। सूत्रों ने बताया कि बेहोश मजदूर को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।