लखीमपुर खीरीः उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मुहर्रम जुलूस के दौरान 170 फुट ऊंचा ताजिया गिर गया। इस घटना के दौरान बड़ा हादसा होने से बाल-बाल टल गया। दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के बनवारीपुर स्थित कर्बला मैदान में कार्यक्रम के लिए 10 हजार से अधिक लोग एकत्र हुए थे। इस दौरान अचानक 170 फीट ऊंचे एक विशाल ताजिया के संतुलन खो जाने और ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन बिजली की तारों पर गिर जाने से अफरातफरी मच गई, जिसके बाद जुलूस में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे। बालूडीहा गांव से लाया गया ताजिया रस्म के लिए उठाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
बिजली आपूर्ति समय पर काट दिए जाने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, ऊंचे ताजिए के अचानक गिरने से अफरा-तफरी मच गई और लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। साथ ही, पुलिस पहले से ही कार्यक्रम स्थल पर तैनात थी, जिससे उन्हें तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी। रिपोर्ट में बताया गया कि पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और व्यवस्था बहाल की। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ताजिया अचानक जमीन पर गिर गया और उसके पास खड़े लोग खुद को बचाने के लिए भागे।
ताजिया की देखरेख करने वाले अशफाक ने बताया कि 170 फीट ऊंचा यह ढांचा जब उठाया जा रहा था, तो फिसल गया। लोगों के लिए इसे रोकना मुश्किल हो गया और फिर यह बिजली के तारों पर गिर गया। घटना की सूचना मिलने के कुछ ही देर बाद थाना प्रभारी दीपक तिवारी स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुष्टि की कि दुर्घटना के बाद स्थिति स्थिर और नियंत्रण में है।