शिवपुरीः 15 साल की बच्ची की सीवर चेंबर में गिरने से मौत हो गई। घटना देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट की है। 15 वर्षीय उत्सविका रात करीब 8 बजे सोसाइटी के बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान सीवर चेंबर के टूटे हुए ढक्कर पर उसका पैर पड़ा और वह उसमें गिर गई। हादसे के समय उत्सविका का छोटा भाई भी उसके पीछे था। वह भी गिरने वाला था, लेकिन एक व्यक्ति ने समय रहते उसे पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार अपार्टमेंट में 2 से 3 डुप्लेक्स के बीच करीब 15-15 फीट गहरे सीवर चेंबर बने हैं। इन पर लगे ढक्कन पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं, जिससे चेंबर का हिस्सा खुला है। कॉलोनी के बच्चे रोज यहीं खेलते हैं। शनिवार शाम भी बच्चे खेल रहे थे, तभी उत्सविका का पैर ढक्कन पर पड़ा और वह सीधे नीचे गिर गई। तत्काल सोसाइटी कमेटी और फिर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। बच्ची के रेस्क्यू के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू के लिए नगर पालिका की दो सीवर मशीनें लगाई गईं। SDERF की टीम ने सीवर चेंबर को खाली कराया। इस काम में 4 घंटे लग गए। इस दौरान उत्सविका की मां पास ही बेसुध बैठी रही। उन्हें आस थी कि उनकी बेटी जीवित होगी। लेकिन देर रात शव मिलने के बाद सारी उम्मीदें टूट गईं।