पंचकूला: थाना पिंजौर पंचकूला के क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग बच्ची से रिश्तेदार द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची को रिश्तेदार ने कई बार अपनी हवस का शिकार बनाया और गर्भवती हालत में परिवार ने बच्ची को सेक्टर 6 के अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां बच्ची ने बच्ची को जन्म दिया।
पंचकूला के स्वास्थ्य अधिकारी सीएमओ डाक्टर मुक्ता कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 6 अस्पताल में एक 14 साल की बच्ची को एडमिट किया गया था, जहां नाबालिग ने एक नवजात बच्ची को जन्म दिया है और बच्चा स्वस्थ है, जिसके बारे में उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पिंजौर थाना की पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।