ऊना/सुशील पंडित : ऊना के अलग अलग क्षेत्रों में बुधवार को ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 137 वाहनों के चालान किए। कुछ वाहन चालकों ने मौके पर ही चालान का भुगतान कर दिया जिससे पुलिस को 30,900 रूपये की कमाई हुई। पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर धुम्रपान करने वाले लोगों से भी 600 रु जुर्माना वसूला है।