190 से ज्यादा देशों के 50 हजार लोगों सहित भारत के पर्यावरण मंत्री थे मौजूद
बेलेमः ब्राजील के बेलेम शहर में चल रहे UN COP30 जलवायु समिट के मुख्य स्थल पर आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस घटना में लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं घटना में 13 लोग घायल हो गए। घटना के दौरान मौके पर भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ वहीं मौजूद थे। आयोजन समिति ने कहा कि सभी घायलों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। घटना के वक्त पवेलियन में 190 से ज्यादा देशों के 50,000 से अधिक डिप्लोमैट, पत्रकार और एक्टिविस्ट मौजूद थे।
स्थानीय दमकल विभाग के अनुसार आग शायद किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (शायद माइक्रोवेव) से लगी। हालांकि, इसके दूसरे कारणों की जांच की जा रही है। हालांकि, वे और अन्य अधिकारी सुरक्षित रूप से कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए। राहत की बात ये रही कि किसी को भी गंभीर परेशानी नहीं हुई और आग भड़कने से पहले ही लोगों को निकाल लिया गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, सम्मेलन में आग लगने की घटना समारोह स्थल ब्लू जोन में हुई। यहां मीडिया सेंटर और मुख्य प्लेनरी हॉल सहित सभी उच्च-स्तरीय गणमान्य व्यक्तियों के कार्यालय स्थित हैं। आग लगने के बाद लोग सुरक्षा के लिहाज से बाहर निकल गए। आग लगते ही हजारों लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। घटनास्थल से आए वीडियो और तस्वीरों में लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। वहीं, पवेलियन से आग की लपटें और काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया। धुआं कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता था।
मौके पर कई एम्बुलेंस और फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और तुरंत कार्रवाई कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार्यक्रम के आयोजक UN COP30 प्रेसीडेंसी और UNFCCC ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में बताया कि लगभग छह मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCCC) के वार्षिक COP30 क्लाइमेट समिट 10 से 21 नवंबर तक होने वाला है। इसमें 190 से ज्यादा देशों के हजारों लोग भाग लेने पहुंचे हैं। आयोजकों ने अपने बयान में मेहमानों से कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी के लिए अगली सूचना तक इंतजार करने कहा गया है।