महिलाओं से मारपीट करते हुए जबरन 65 पशु चोरी कर फरार
होशियारपुरः जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां बेखोफ लुटेरों ने तेजधार हथियारों के बल पर गुर्जरों के डेरे पर हमला कर दिया और महिलाओं को अकेले देख उनसे मारपीट करते हुए उनके करीब 65 पशु लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि जब उन्होंने लुटेरों का पीछा किया तो उन्होंने पिस्टल से फायर भी किए जिसके बाद वह वापस आ गए। घटना के बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी देते हुए पीड़ित रजिया ने बताया कि वह पथराला गांव के निवासी हैं। उसने बताया कि 1 मई को दोपहर करीब 2.30 बजे वह और अन्य महिलाएं घर पर अकेले थे कि पालड़ी के पास खराडी निवासी मखनदीन पुत्र कालुद्दीन 15 से 20 अज्ञात व्यक्तियों के साथ तेजधार हथियारों से लैस होकर घर में घुस गया। इस दौरान सभी ने नशा किया था और आरोपियों ने आते ही उन पर हमला कर दिया और उनसे मारपीट करनी शुरू कर दी। धारदार हथियारों के बल पर आरोपी 50 भैंसें, 13 भेड़ें और दो बकरियां ले गए।
जब पीड़ितों ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने उन पर पिस्टल से फायल भी किए। पीड़ितों ने बताया कि इस पूरी घटना का वीडियो उनके फोन में रिकॉर्ड है। घटना के बाद घर के मुखिया मुरीद अली कलुद्दीन ने माहिलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाते हुए उनकी भैसें उन्हें वापस दिलाने की मांग की है।