मुंबई: मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट से वायरल हुई रील्स पर तारा सुतारिया ने आखिरकार चुप्पी तोड़ ही दी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट का एक वीडियो पोस्ट किया है। पोस्ट के जरिए उन्होंने वायरल रील्स का करारा जवाब दिया है। एक्ट्रेस के स्टार बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी।
बता दें कि तारा सुतारिया बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में शामिल हुई थीं। जहां सिंगर के साथ स्टेज पर नजर आईं। स्टेज शेयर करते वक्त एक्ट्रेस ने सिंगर के साथ उनके गाने थोड़ी सी दारू पर डांस किया। इसी पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्लिप में सिंगर उन्हें गले लगाते और उनके गाल पर किस करते हुए दिख रहे हैं।
वायरल क्लिप में उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया का रिएक्शन भी दिखाया गया, जिसे देख फैंस ने अंदाजा लगाया कि स्टेज पर जो हुआ उसे देख वीर इनसिक्योर फील कर रहे थे। अब, तारा और वीर ने वायरल हो रही रील्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि झूठी कहानियां, स्मार्ट एडिटिंग और पैसे देकर चलाए जाने वाले पीआर कैंपेन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते’। ‘आखिर में प्यार और सच की ही जीत होती है, इसलिए, बुली करने वालों का ही मजाक बनता है।

तारा के पोस्ट करते ही वीर पहाड़िया ने उस पर कमेंट किया। उन्होंने हंसने वाले इमोजी के साथ लिखा कि यह तो बताना ही भूल गया कि मेरा रिएक्शन फुटेज किसी और गाने के दौरान लिया गया था, थोड़ी सी दारू गाने के दौरान नहीं। जोकर्स.’ एक और कमेंट में, वीर ने तारा की भी तारीफ की, और लाल दिल और आग वाले इमोजी के साथ लिखा कि ‘अनरील’.

सिंगर एपी ढिल्लों ने भी किया रिएक्ट

सिर्फ वीर पहाड़िया ने ही नहीं, बल्कि सिंगर एपी ढिल्लों ने भी रिएक्ट किया है। एपी ढिल्लों ने पोस्ट पर तारा की तारीफ में ‘क्वीन’ लिखा है। जबकि दिशा पटानी ने फायर इमोजी के साथ ‘गो गर्ल’ कमेंट किया है।