बिग बॉस 16 से लोगों के दिलों में जगह बना चुके अब्दू रोजिक सुर्खियों में बने हुए हैं। सूत्रों की मानें तो उन्हें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दू साउथ यूरोपियन देश मोंटेनेग्रो से दुबई में पहुंचे थे। इस खबर को अब्दू को खुद अब्दू को मैनेज करने वाली कंपनी ने कंफर्म किया है हालांकि अब सामने आया है कि ये गिरफ्तारी सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट थी। अब्दू की कंपनी के रिप्रेजेंटेटिव ने खलीज टाइम्स को दिए हुए बयान में कहा है कि – हमें इस बात की जानकारी है कि अब्दू को चोरी के आरोप में कस्टडी में लिया गया है हालांकि उन्होंने मामले की ज्यादा जानकारी नहीं दी।
गिरफ्तारी की खबर सिर्फ प्रमोशनल स्टंट
अब्दू ने बीती शाम शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी भी शेयर की। इस स्टोरी पर उन्होंने वो सारी खबरें दिखाई जिसमें उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि – A?। इसके साथ ही अगली स्टोरी में अब्दू ने एक लिंक भी शेयर किया है और लिखा कि सच्चाई यहां है। दिया गया लिंक अब्दू रोजिक के टेलीग्राम अकाउंट का था। इसमें गिरफ्तारी ही नहीं बल्कि उनकी दुबई विजिट के भी कुछ वीडियोज थे। जाहिर तौर पर यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट ही है।
मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी हुई थी पूछताछ
अब्दू रोजिक इससे पहले उस समय सुर्खियों में आए जब 2024 में भारत में एन्फोर्समेंट डॉयरेक्टोरेट ने उनसे हॉस्पिटैलिटी फर्म से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ की थी। अब्दू इस मामले में आरोपी नहीं थी लेकिन उनका फर्म से कोई भी जुड़ा लेन-देन पर पूछताछ हुई थी।
बिग बॉस 16 से हुए फेमस
अक्टूबर 2022 में अब्दू रोजिक ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया था। इस शो में उनकी और साजिद खान, निम्रत कौर, एमसी स्टैन और शिव ठाकरे की दोस्ती काफी चर्चा का विषय रही है। इसके बाद वो सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भी दिख चुके हैं। अब्दू साल 2023 में खतरों के खिलाड़ी में बतौर गेस्ट भी दिख चुके हैं। आए दिनों वो कलर्स चैनल के लॉफ्टर शेफस में भी दिख रहे हैं।
सिर्फ 3 महीने में ही टूट गई थी शादी
अब्दू रोजिक ने अप्रैल 2024 में अमीरा नाम की लड़की के साथ सगाई की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें भी शेयर करके इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी। 7 जुलाई 2024 को वो शादी भी करने वाले थे लेकिन उन्होंने शादी से ठीक पहले ही शादी तोड़ दी। उन्होंने शादी तोड़ने का कारण कल्चरल डिफ्रेंस बताया था।