हिमाचल सामाजिक संस्था का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सुंदरनगर में  होगा आयोजित 

हिमाचल सामाजिक संस्था का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन सुंदरनगर में  होगा आयोजित 

ऊना/सुशील पंडित। अखिल भारतीय हिमाचल सामाजिक संस्था संघ (पजि.) का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन 28 व 29 मई 2022 को सुंदरनगर में आयोजित होगा। यह जानकारी शनिवार को ऊना में एक वक्तव्य जारी कर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएम लाल व महासचिव जतिंद्र कंवर ने दी। उन्होंने कहा कि 28 व 29 मई को दिसुकेत सीनियर सिटीजन होम (अंतराष्ट्रीय) न्यास सुंदरनगर की मेजबानी में यह अधिवेशन आश्रम परिसर आनंद धाम देहरी नजदीक महामाया मंदिर सुंदरनगर में होगा। उन्होंने बताया कि वार्षिक अधिवेशन में देशभर से 60 से अधिक सामाजिक संगठनों के करीब 120 प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में हिमाचली मसलों पर चिंतन मंथन होगा। 

वहीं विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैठक में भाखड़ा विस्थापितों की चिरलंबित मांगों को पूरा करने, पौंग डैम विस्थापितों की समस्याओं, पंजाब व चंडीगढ़ से हिमाचली की देय वित्तीय लाभों को लेने संबंधी मसलें, शानन विद्युत परियोजना को हिमाचल के सुपुर्द करने, हिमाचल प्रदेश में रेल विस्तारीकरण कार्य को गति देने, ऊना मुख्यालय पर ट्रैफिक समस्या के निपटारे हेतू फ्लाईओवर या वाईपास निर्माण की मांग सहित प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होगी। केएम लाल व जतिंद्र कंवर ने कहा कि बैठक में प्रदेश से बाहर विभिन्न राज्यों व केंद्र सरकार में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र विशेषकर मैडिकल शिक्षा में हिमाचल प्रदेश में 85 प्रतिशत कोटे को 50 प्रतिशत करने के निर्णय से देशभर में प्रदेश से बाहर रहने वाले हिमाचलवासियों में उत्पन्न रोष पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में सेना भर्ती में हिमाचली युवाओं के लिए कोटा बढ़ाने व प्रदेश के लिए अलग हिमालयन रेजिडमेंट के गठन की मांग को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा।