गुरदासपुरः जिले में चोरी की वारदातों का ग्राफ इस कदर बढ़ गया है कि अब चोर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने में लग गए। वहीं बटाला के बाबा लाल जी मंदिर में चोरों द्वारा 4 गोलकें और माता रानी की मूर्ति से आभूषण चोरी किए गए। घटना की जानकारी देते हुए मंदिर के सेवकों ने कहा कि माता रानी की मूर्ति पर जितना चांदी का आभूषण था वह सारा चोर लेकर चले गए।
इसी के साथ चोर 4 गोलकों में से कुछ नगदी सहित साथ ले गए, जबकि कुछ गोलकें तोड़कर मंदिर परिसर में ही फेंक दी गईं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची सिविल लाइन के थाना प्रभारी ने कहा कि उन्हें बाबा लाल जी मंदिर में 4 गोलकें से नगदी चोरी और मूर्ति से आभूषण चोरी की सूचना मिली थी। पुलिस अधिकारी ने कहाकि बयान दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं आस पाल लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।