कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा...

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा...

कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता ने दिया इस्तीफा...

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपनी पार्टी छोड़ दी है और समाजवादी पार्टी के समर्थन से बुधवार को राज्य सभा चुनाव के लिए पर्चा भरा है. कपिल सिब्बल ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में नॉमिनेशन दाखिल किया. इस दौरान अखिलेश यादव के अलावा सपा सांसद राम गोपाल यादव भी मौजूद थे.

सपा के समर्थन से राज्य सभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने बताया कि उन्होंने 16 मई को कांग्रेस को इस्तीफा सौंप दिया था. नामांकन दाखिल करने के बाद कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. मैं हमेशा से देश में एक स्वतंत्र आवाज बनना चाहता हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'स्वतंत्र आवाज होना जरूरी है. विपक्ष में रहकर हम गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि हम मोदी सरकार का विरोध कर सकें.'

कपिल सिब्बल के नामांकन के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, 'आज कपिल सिब्बल ने नामांकन दाखिल किया. वह सपा के समर्थन से राज्य सभा जा रहे हैं. दो और लोग सदन में जा सकते हैं. कपिल सिब्बल वरिष्ठ वकील हैं. उन्होंने संसद में अपनी राय बखूबी पेश की है. हमें उम्मीद है कि वह सपा और खुद दोनों की राय पेश करेंगे.'