कमल सरोज के नेतृत्व शिव सेना बाल ठाकरे ने बी.डी.पी.ओ. राणा को सौंपा ज्ञापन

कमल सरोज के नेतृत्व शिव सेना बाल ठाकरे ने बी.डी.पी.ओ. राणा को सौंपा ज्ञापन

कहा: नंगल कॉलोनी में बरगद के पास से कूड़े का ढेर हटाया जाए

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। शिव सेना बाल ठाकरे की ओर से आज प्रैस सचिव पंजाब कमल सरोज की अगवाई में ब्लाक विकास एवं पंचायत अफसर रामपाल सिंह राणा को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि गांव नंगल कॉलोनी में लोगों के लिए समस्या बना कूड़े का बड़ा ढेर तुरंत प्रभाव से हटवाया जाए।

इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए युवा सेना पंजाब के प्रदेश उपाध्यक्ष शमशेर भारती ने बताया कि गांव नंगल कॉलोनी पोल्ट्री फार्म के नजदीक एक बहुत पुराना बरगद का पेड़ है जिसके नीचे सीमेंट का गोल चबूतरा बना हुआ है।

जहां अक्सर गांव वासी तथा राहगीर आराम करने के लिए बरगद की छांव में बैठते हैं। इसके अलावा श्रद्धालु लोग सनातन परंपरा के अनुसार दरख्त को पानी भी देते हैं। साथ ही एक शनि देव की जगह भी है और प्रत्येक शनिवार को भगवान शनिदेव के भक्त उनकी पूजा अराधना करने के लिए आते हैं। लेकिन इस बरगद के बिल्कुल साथ कचरे का बड़ा ढेर लगा है जो राहगीरों, गांव वासियों तथा श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत से कम नहीं क्योंकि इसकी वजह से वातावरण में हर समय बदबू फैली रहती है। उन्होंने बताया कि गांव के सरपंच को कई बार कहा गया लेकिन उनकी तरफ से कोई कदम नहीं उठााय गया। जिसके बाद आज बी.डी.पी.ओ. को ज्ञापन दिया गया है। जिन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।