पंजाब: पूर्व डिप्टी डायरेक्टर राकेश सिंगला के घर विजिलेंस की दबिश

पंजाब: पूर्व डिप्टी डायरेक्टर राकेश सिंगला के घर विजिलेंस की दबिश
पंजाब: पूर्व डिप्टी डायरेक्टर राकेश सिंगला के घर विजिलेंस की दबिश

लुधियानाः पंजाब के खाद्य व आपूर्ति विभाग के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर राकेश सिंगला के घर विजिलेंस ब्यूरो ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस ने ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाला को लेकर राकेश सिंगला के घर दबिश दी है। विजीलेंस की टीम ने आरके सिंगला के राजगुरु नगर 165 में दबिश दी है। रेड दौरान क्या रिक्वरी हुई है इस बारे में विजिलेंस की टीम ने कुछ भी जानकारी नहीं दी है। आरके सिंगला की कोठी यहां पर है परन्तु आरके सिंगला खुद विदेश में है। बता दें फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट में हुए टेंडर घोटाले में मंत्री आशू इस समय जेल में बंद है।

इस मामले में आरके सिंगला का नाम भी सामने आया था। आपको यह भी बता दें आशू पर डिप्टी डायरेक्टर आरके सिंगला के जरिए मंडियों से अनाज उठाने में टेंडर घोटाले का आरोप है। विजिलेंस द्वारा पकड़े गए ठेकेदार तेलू राम ने विजिलेंस को दिए बयान में ये कहा था कि उसने मंत्री को मिलने के लिए उनके पीए को 6 लाख रिश्वत दी थी और टेंडर लेने के लिए भी आरके सिंगला के जरिए मंत्री को 20 लाख रुपए दिए थे। इसी आधार पर आशू को इस मामले में नामजद कर 22 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था।