पंजाबः लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाले दो सदस्य काबू

पंजाबः लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाले दो सदस्य काबू
पंजाबः लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाले दो सदस्य काबू

अमृतसरः पुलिस ने डॉक्टरों से फोन पर फिरौती की मांग करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में अमृतसर के पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने  डॉक्टरों से फोन पर फिरौती की मांग करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान प्रिंस कुमार पुत्र सुरिंदर सिंह और विकास कुमार पुत्र चुन्नी महतो के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ये दोनों बिहार के रहने वाले हैं।

आरोपियों पर पहले भी दो पर्चे है दर्ज

इस मामले की जानकारी देते हुए कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने बताया कि ये दोनों गैंगस्टर के नाम पर डॉक्टरों से फिरौती की मांग करते थे। इसको लेकर अमृतसर में दो पर्चे दर्ज किए गए थे। वे व्हाट्सएप कॉल के जरिए फिरौती मांगते थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमने लॉरेंस और जग्गू से पूछताछ की है और उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वे हमारे नाम का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

सलमान खान और मनकीरत सहित कई अभिनेताओं को मिल चुकी धमकियां

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई लोगों के नाम सामने आए हैं और कई लोगों के अबतक सामने आ भी रहे हैं। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर कई ओर कलाकारों को धमकियां मिली। जिसमें सलमान खान, मनकीरत औलख सहित कई अन्य अभिनेता शामिल है।

उल्लेखनीय है कि 29 मई 2022 की शाम पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ ​​सिद्धू मूसेवाला की मनसा के जवाहर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में मूसेवाला को कई गोलियां लगीं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मूसेवाला की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी।