पंजाबः तहबाजारी टीम ने घुमार मंडी से हटवाई रेहड़ियां, कईयों को लगाया जुर्माना

पंजाबः तहबाजारी टीम ने घुमार मंडी से हटवाई रेहड़ियां, कईयों को लगाया जुर्माना

लुधियानाः नगर निगम-डी जोन ने घुमार मंडी में कार्रवाई करते हुए चौपाटियां बनाकर लगी रेहड़ियों को हटा दिया और उन्हें कब्जे में ले लिया है। दरअसल, घुमार मंडी में रोजाना ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती थी। कई बार निगम अधिकारियों के पास इसकी शिकायतें भी आ चुकी थी। इस कारण विभाग ने देर रात इन अतिक्रमण करने वाले पर शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की। तहबाजारी विभागी को आता देख कई अतिक्रमणकारी तो रेहड़ियां भगा कर ले गए। निगम अधिकारियों के मुताबिक, इस रोड़ पर कई बार कार्रवाई कर चुके हैं, लेकिन इसका को पक्का हल नहीं निकल रहा। इन रेहड़ी चालकों को विभाग जुर्माना करता है, लेकिन ये फिर से यहीं अतिक्रमण कर लेते हैं। इस वजह से अब सड़कें खाली करवाने की ड्राइव लगातार जारी रखी जाएगी।

दबी ज़ुबान में कुछ निगम के ही अधिकारियों ने कहा कि शहर में कई तो ऐसी जगह हैं, जहां राजनीतिक लोगों की शह से कब्जे हुए हैं। जब भी वह कार्रवाई करने जाते है तो कोई न कोई राजनीतिक शह का व्यक्ति ही मिलता है। इस कारण उन्हें बेरंग लौटना पड़ता है। बता दें शहर के कुछ ऐसे ही इलाके है जहां बड़ी संख्या में अतिक्रमण हुए है, लेकिन तहबाजारी उन इलाकों में कार्रवाई करने से कतराती है। इन इलाकों में जनकपुरी, फील्डगंज, चौड़ा बाजार, केसरगंज मंडी, अकालगढ़ मार्केट, गौशाला रोड़, गोल मार्केट, माडल टाउन आदि शामिल है। इन इलाकों में रोजाना जाम की हालत बनी रहती है। वाहन चालकों को करीब आधा से एक घंटा तक भीड़ में फंसे रहना पड़ता है।