पंजाबः थाने और सरकारी इमारत पर हो सकता है हमला, एजेंसियों ने दिया इनपुट

पंजाबः थाने और सरकारी इमारत पर हो सकता है हमला, एजेंसियों ने दिया इनपुट

लुधियानाः देश विरोधी तत्व पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश में है। इस बार पुलिस को खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला कि हाईवे पर बने थाने और सरकारी बिल्डिंगों को निशाना बनाया जा सकता है। इसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है। अधिकारी सरकारी बिल्डिंगों की सुरक्षा व्यवस्था का लगातार रिव्यू कर रहे है। थानों और चौकियां की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बता दें कुछ महीने पहले भी इसी तरह का इनपुट पुलिस को मिला था, जिसके बाद थानों के बाहर बंकर व नेट आदि लगवा दिए गए थे। नेट इसलिए लगवाए गए थे कि यदि कभी कोई रॉकेट लांचर आदि से भी हमला करने की कोशिश करे तो वह विफल साबित हो। क्योंकि मोहाली में स्थित इंटेलीजेंस के दफ्तर में रॉकेट लांचर से ही हमला हुआ था। वहीं बीते दिन खन्ना में भी किसी ने देश विरोधी नारे लिख दिए थे, जिसे मौका रहते पुलिस ने साफ करवाया। पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है।

पिछले दिनों हिन्दू नेता सुधीर सूरी, डेरा प्रेमी और सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के बाद लगातार खालिस्तानी माहौल बिगाड़ने पर लगे हैं। वहीं, लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने भी कमर कस ली है। CP मंदीप सिंह सिद्धू द्वारा सभी उच्चाधिकारियों और थाना पुलिस को सतर्क रहने के आदेश दिए गए है। थानों के अंदर और बाहर सुरक्षा मजबूत हो रही है।

वहीं पुलिस कमिश्नर दफ्तर में आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग चल रही है। प्रत्येक व्यक्ति को सी.पी दफ्तर दाखिल होने से पहले उसका पहचान पत्र आदि चैक किया जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि शहर से बाहरी थानों या हाईवे पर मौजूद थानों में ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। क्योंकि, ऐसे थानों या बिल्डिंग पर हमला कर भागना आसान होता है। इसलिए हाईवे पर बने थानों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है।