पंजाब: 15 अगस्त से पहले BSF ने भारी मात्रा में की हेरोइन बरामद

पंजाब: 15 अगस्त से पहले BSF ने भारी मात्रा में की हेरोइन बरामद
पंजाब: 15 अगस्त से पहले BSF ने भारी मात्रा में की हेरोइन बरामद

अमृतसर: पंजाब में 15 अगस्त को लेकर राज्य में पुलिस और बॉर्डर पर बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा रखी है। 15 अगस्त को लेकर पुलिस अधिकारी और बीएसएफ के जवान राज्य के चप्पे-चप्पे पर सर्च अभियान चला रहे है। वहीं सर्च अभियान के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने पाकिस्तानी तस्करों की एक और कोशिश को नाकामयाब किया है।

भारतीय सरहद में फेंकी गई हेरोइन की खेप को बीएसएफ के जवानों ने जब्त किया है। जिसकी इंटरनेशनल वेल्यू तकरीबन 4.80 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल बीएसएफ ने खेप को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ की तरफ से सतर्कता के लिए फेंसिंग के आगे खेतों में सर्च अभियान चलाया गया था। यह सर्च अभियान अमृतसर के बीओपी दाओके एरिया में चलाया गया। इस दौरान बीएसएफ को दो पैकेट्स हेरोइन के मिले। जवानों ने दोनों पैकेट्स को जब्त करके तलाशी अभियान आगे बढ़ाया।

उससे कुछ ही दूरी पर बीएसएफ को काले रंग का एक और पैकेट मिला। जिसे भी जब्त करके जांच के लिए भेज दिया गया। बीएसएफ ने तीनों पैकेट्स को जब्त करके जांच के लिए भेज दिया। सुरक्षा जांच के बाद पैकेट्स को खोला गया और उनमें से हेरोइन मिली। जिसे तोलन पर खेप का कुल भार 690 ग्राम था। फिलहाल हेरोइन की खेप को जब्त करके कार्रवाई शुरू कर दी है।