लुधियानाः अमृतपाल सिंह और उसके साथी पपलप्रीत की जिलें की सड़क पर घूमने की एक सीसीटीवी वायरल हो रही है। यह सीसीटीवी 18 मार्च की रात की बताई जा रही है। जब अमृतपाल गुलाबी रंग की पगड़ी पहने पपलप्रीत के साथ सड़क पर दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि फिल्लौर से उसने एक स्कूटी सवार से लिफ्ट ली और लाडोवाल के कच्चे रास्ते तक पहुंचा। यहां हार्डिज वर्ल्ड के पास भी सीसीटीवी कैमरों में वह नजर आया है। उनके साथ एक तीसरा व्यक्ति भी सीसीटीवी में नजर आया, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई।
अमृतपाल सिंह ने लाडोवाल से ऑटो जालंधर बाइपास का लिया। यहां से उसने ऑटो शेरपुर चौक के लिए लिया। अमृतपाल की शेरपुर चौक पर पपलप्रीत के साथ बस नजदीक जाते हुए वीडियो सामने आई है। इस बीच 19 मार्च सुबह वह सरहिंद के पटियाला रोड, हरगोबिंद नगर नजदीक गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में सुबह दिखा। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में पपलप्रीत और अमृतपाल दोनों दिखे हैं। आशंका है कि कुछ समय पटियाला में रुकने के बाद ही अमृतपाल हरियाणा के लिए फरार हुआ।