पंजाबः इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन की ताजपोशी पर आप वर्करों नियमों की उड़ाई धज्जियां, देखें वीडियो

पंजाबः इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन की ताजपोशी पर आप वर्करों नियमों की उड़ाई धज्जियां, देखें वीडियो

गाड़ियों की छतों पर चढ़े आप वर्कर, बजाया हूटर

लुधियानाः जिले में बुधवार को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन तरसेम सिंह भिंडर का ताजपोशी समारोह हुआ। समारोह में कैबिनेट मंत्री इंद्रबीर निज्जर भी पहुंचे। तरसेम भिंडर ने रोड शो निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में आप वर्करों ने हुल्लड़बाजी की। बड़ी संख्या में लोग लग्जरी गाड़ियां लेकर रोड शो में पहुंचे। समर्थकों ने गाड़ियों की छतों और बोनेट पर बैठ ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। आप समर्थक गाड़ियों की छतों पर चढ़ कर नारेबाजी करते दिखे। सरेआम प्राइवेट गाड़ियों में पुलिस के हूटर लगा कर हुल्लड़बाजी हुई।

वहीं पास में खड़े पुलिस मुलाजिम मूक दर्शक बने खड़े रहे। सत्ता के नशे में चूर इन हुल्लड़बाजों ने जहां ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की। वहीं पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू द्वारा जारी आदेश जिसमें काले शीशे, हूटर, प्रेशर हॉर्न आदि पर कार्रवाई को भी दरकिनार कर दिया गया। अब सवाल ये उठता है कि पुलिस कमिश्नर सिद्धू इन हुल्लड़बाजों पर क्या कार्रवाई करते हैं।

मौके पर मौजूद किसी पुलिस अधिकारी ने आप वर्करों को रोकने या कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई। हुल्लड़बाजी करने वालों पर जब मीडिया ने हूटर बजाए जाने और गाड़ियों के बोनेट पर बैठने के बारे पूछा तो उन्होंने कहा कि वह तरसेम सिंह भिंडर के साथ है।

हुल्लड़बाजी करने के बाद यही नेता मीडिया से भी बहसबाजी करने लगे। इस तरह की हुल्लड़बाजी के बाद मार्क फेड के चेयरमैन अमनदीप मोही ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेने की जरूरत है। जिन लोगों ने ट्रैफिक नियमों की अवहेलना की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं। वीवीआईपी संस्कृति को खत्म करने के लिए ही पंजाब के लोगों ने आप सरकार को चुना है।