पंजाबः ऑटो सवार 9 व्यक्तियों ने ASI पर किया हमला, दी जान से मारने की धमकी

पंजाबः ऑटो सवार 9 व्यक्तियों ने ASI पर किया हमला, दी जान से मारने की धमकी

लुधियानाः जिले में अज्ञात ऑटो सवार लोगों ने एएसआई पर हमला कर घायल कर दिया। मामला ट्रांसपोर्ट नगर इलाके का है। देर रात बाइक पर जा रहे एएसआई को ऑटो सवार 9 लोगों ने धक्का देकर बाइक से गिरा दिया। हमलावारों ने एएसआई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। अब थाना मोती नगर पुलिस ने 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।

सब इंस्पेक्टर गुरुदयाल सिंह ने बताया कि यह केस होशियारपुर के गांव मुखलिआना निवासी एएसआइ राजेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया। अपने बयान में उसने बताया कि वह थाना मोती नगर में ड्यूटी करता है। 15 नवंबर को वह पंजाब होमगार्ड जवान उमेश राय के साथ तड़के 2:00 बजे ट्रांसपोर्ट नगर में गश्त कर रहा था। उसी दौरान वहां से निकल रहे बिना नंबर प्लेट हीरो मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को संदिग्ध हालत में घूमते देख रोक कर उनका नाम पता पूछा। तीनों ने नशा किया हुआ था। वह कोई तसल्ली बक्श जवाब नहीं दे सके।

पुलिस ने उन्हें काबू करने की कोशिश की तो वह अपना मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गए। जब पुलिस की टीम ट्रांसपोर्ट नगर से हीरा नगर नगर निगम के पानी वाले ट्यूबल के थोड़ा करीब पहुंची। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए युवकों ने उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर उन्हे गिरा दिया। फिर वहां एक ऑटो रिक्शा पर सवार होकर आए 7 लोगों ने उसे घेरकर मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे घायल करने के बाद जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए। सब इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह ने कहा कि आरोपियों का सुराग लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है।