ईसाई धर्म एवं हिंदू धर्म के लोग हुए आमने-सामने 

ईसाई धर्म एवं हिंदू धर्म के लोग हुए आमने-सामने 

फगवाड़ा (राजेश कुमार)। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल फगवाड़ा की तरफ से आज हरगोबिंद नगर फगवाड़ा में ईसाई मिशनरियों द्वारा डोर टू डोर गलत ढंग से धर्म का प्रचार किया जा रहा था। जिसमें वह लोगो को चिज्ञायी सभा में आने ओर शारीरिक रोगों से मुक्ति पाने के लिए बोल रहे थे। मौके पर पहुंचे संगठन के कार्यकर्ता द्वारा जब उनसे बात करनी चाहि तो वह लोग अपनी गाड़ियों की तरफ़ भागने लगे। जब उनको रोका गया तो उनको बोलने के लिए कोई भी जवाब नहीं मिला। सूचना मिलते ही विहिप के अधिकारी एवं फगवाड़ा पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे। 

वहीं पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछने पर पता चला कि वह लोग फगवाड़ा के नहीं है बल्कि बाहर शहरों से आए हैं और घर घर प्रचार कर रहे है। पुलिस अधिकारियों द्वारा उन्हें आग्रह करते हुए वापिस भेजा गया कि दोबारा शहर में गलत ढंग से धर्म का प्रचार नही करने दिया जाएगा। बजरंग दल के जिला संयोजक हर्ष भल्ला ने शहर से अपील करते हुए कहा कि शहरवासी ऐसे लोगों का विरोध करें जोकि बाहर शहरों से आकर जरूरतमंद परिवारों को कई तरह के लालच देकर उनका धर्म परवर्तन करवाते है।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष श्री हरि कृष्ण दुग्गल जिला, महामंत्री विवेक गुप्ता, बजरंग दल जिला सह संयोजक विजय वर्मा, नगर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, योगेश प्रभाकर और संगठन के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए।